Delhi Election 2025 Rahul Gandhi: आप से दिल्ली साफ करो -राहुल गाँधी

Narendra Kumar
3 Min Read

Delhi Election 2025 Rahul Gandhi: मकर संक्रांति के मौके पर कल राहुल गाँधी दिल्ली के रिठाला विधानसभा में वहां के लोगो द्वारा बुलाने पर मकर संक्रांति मनाने गए थे, वह उन्होंने दही चिवड़ा खूब आनंद लिया, लेकिन जब जनता से पूछा की यहां क्या समस्या है तो जनता ने समस्याओ का अम्बार लगा दिया। वहां के रहने वाले लोगो की मुख्य समस्या खुला नाला और उससे होने बीमारी और प्रदुषण था। आइये जानते है रिठाला की जनता ने आगे और क्या कहा।

ये देखो लन्दन वाली दिल्ली

मकर संक्रांति के मौके पर राहुल गाँधी दिल्ली के रिठाला विधानसभा पहुंचे थे वाह पहुंचने के बाद वहां के लोगो के साथ बैठ कर दही चिवड़ा खाये और उनकी समस्या सुनी, बातचीत के दौरान पता चला की वहां की जनता खुले नाले के वजह से बहुत परेशान है.इसको लेकर वहां के कांग्रेस नेता और लोग कई बार विधायक के पास गए भूख हड़ताल भी किये लेकिन कही से कोई सुनवाई नहीं हुई.

नाला गंदे पानी से भरा पड़ा है, जिससे लगातार बदबूदार दुर्गन्ध आता हैं। नाले के वजह से कई तरह की संक्रमण फ़ैल रहा है और लोग बीमार पड़ रहे हैं. जब राहुल गाँधी ने कहा की क्या आपलोग मुझे वो नाला दिखा सकते है तो फिर वे लोग उस नाले के पास राहुल गाँधी को लेकर गए। नाले को देखते ही राहुल गाँधी ने बोले की ये देखो यही है केजरीवाल की लंदन वाली दिल्ली।

नाला पूरी तरह से काला बदबूदार गंदे पानी से से भरा है, बहुत से लोगो का रिहायसी माकन उस नाले के आसपास है जिसे उन्हें तमाम तरह की बीमारिया फ़ैल रही हैं, आने जाने में भी भारी असुविधा हो रही रहा है. लोग बाइक लेकर उसी नाले के किनारे से चलते है. रास्ता ऐसा की अगर बाइक चलाते समय थोड़ा सा भी इधर उधर हुए तो सीधे नाले में जाकर गिरेगा आदमी।

वहां के लोगो का राहुल गाँधी से यही मांग है की किसी भी तरह करके इस नाले को पाट दिया जाए और उन्हें आने जाने के लिए सड़क मुहैया कराया जाए। आपको बता दे की ये नाला बाढ़ और सिचाई विवाघ दिल्ली सरकार के अंदर आता हैं।

आप से दिल्ली साफ करो | Rahul Gandhi
Rahul Gandhi Visit Rithala Delhi

इसे भी पढ़े –

किराया मांगने पर लड़की ने ऑटो वाले को जमकर पीटा और खुद ही वीडियो वायरल किया

Share This Article
Follow:
आप सभी को नमस्कार, मेरा नाम नरेंद्र कुमार हैं. मैं एक Digital Content Creator, Digital Marketer, और एक पत्रकार हू। अभी मैं यहां Newsbahadur.com पर काम कर रहा हू. मैं यहां मनोरंजन, राजनीति, टेक और तमाम तरह के टॉपिक पर न्यूज़ लिखता हू. ताकि आप के पास सही खबर सही समय पर पहुंच सके।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version