Sbi Minimum Balance Rule: अगर आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का सेविंग अकाउंट है, तो ये खबर आपके लिए राहत भरी हो सकती है। अब आपको अपने खाते में हर महीने तयशुदा न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। SBI ने अपने ग्राहकों को बहुत बड़ी राहत देते हुए मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाला पेनल्टी चार्ज पूरी तरह से अब खत्म कर दिया है।
Sbi Minimum Balance Rule 2025 अब बैलेंस कम होने पर नहीं लगेगा चार्ज
अभी कुछ साल पहले तक SBI के सेविंग अकाउंट होल्डर्स को खाते में एक तय न्यूनतम राशि (जैसे ₹3000) बनाए रखना जरूरी होता था। अगर यह बैलेंस उससे कम होता था तो हर महीने पेनल्टी लगती थी। लेकिन मार्च 2020 से SBI ने यह नियम पूरी तरह खत्म कर दिया। यानी अब अगर आपके अकाउंट में बैलेंस कम भी हो जाए, तो बैंक कोई चार्ज नहीं वसूलेगा।
RBI की गाइडलाइन भी सख्त
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से भी यह साफ निर्देश है कि बैंक अगर किसी खाते में न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता रखते हैं, तो उन्हें ग्राहकों को पहले से सूचना देना जरूरी है। साथ ही किसी भी तरह का चार्ज लगाने से पहले कम से कम 30 दिन का नोटिस देना ही होगा। इससे ग्राहकों को समझने और तैयारी करने का वक्त मिलेगा।
जनधन खातों पर पहले से कोई न्यूनतम बैलेंस नहीं
वही पर अगर आपका अकाउंट प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत खुला हुआ है. तो आपको कभी भी मिनिमम बैलेंस की चिंता नहीं करनी चाहिए। आपको बता दे की जनधन खाते पूरी तरह जीरो बैलेंस पर चलते हैं और इनमें किसी भी प्रकार का पेनल्टी चार्ज नहीं लगता।
ट्रांसपेरेंसी और जानकारी जरूरी
साथ ही बैंक को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि उनके सभी चार्ज और सर्विस फीस पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। ग्राहकों को हर छोटी-बड़ी फीस के बारे में साफ जानकारी दी जानी चाहिए, ताकि कोई भ्रम न रहे। SBI भी अब इस ओर काम कर रहा है और ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल माध्यम से जानकारी उपलब्ध करा रहा है।
आगे क्या करें SBI ग्राहक?
अगर आपका खाता जनधन योजना के तहत है तो बिलकुल निश्चिंत रहें, बैलेंस कम होने पर अब कोई पेनल्टी नहीं लगने वाली है।
- अगर आपका खाता जनधन योजना के तहत है, तो निश्चिंत रहें , बैलेंस कम होने पर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी।
- सामान्य सेविंग अकाउंट रखने वाले भी अब बिना चार्ज के अकाउंट चला सकते हैं।
- अगर बैंक की तरफ से कोई पेनल्टी लगती है, तो उससे जुड़े मैसेज, मेल या स्टेटमेंट को संभालकर रखें और तुरंत शिकायत करें।
- किसी भी शुल्क या बैलेंस से जुड़ी जानकारी के लिए SBI की हेल्पलाइन या नजदीकी ब्रांच में संपर्क करें।
अंत में :
SBI का ये कदम आम लोगों के लिए बड़ी राहत भरी है, खासकर उनके लिए जो ग्रामीण या सीमित आय वर्ग से आते हैं। अब बैंक अकाउंट में बैलेंस कम होने पर पैसा कटने का डर नहीं रहेगा। ग्राहकों को अब सिर्फ अपने पैसे के इस्तेमाल पर ध्यान देना है, न कि पेनल्टी से बचने के लिए बैलेंस बनाए रखने की मजबूरी पर ध्यान देना है।
अगर आप भी किसी अन्य बैंक में खाता रखते हैं, तो वहां के नियम जरूर एक बार जान लें, क्योंकि हर बैंक की पॉलिसी अलग होती है।
ये भी पढ़े: