Phonepe sbi credit card: SBI Card और PhonePe ने मिलकर एक नया धांसू क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। और वो भी एक नहीं बल्कि दो वेरिएंट्स में – PhonePe SBI Card PURPLE और PhonePe SBI Card SELECT BLACK। अब जिनको ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रैवल और UPI से पेमेंट करने की आदत है, उनके लिए ये कार्ड किसी खास जैकपॉट से कम नहीं।
इस कार्ड की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको सिर्फ Reward Points ही नहीं मिलेंगे बल्कि ट्रैवल वाउचर और लाउंज एक्सेस जैसे प्रीमियम बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। और सबसे मजेदार बात है की आप इसे सीधे अपने PhonePe ऐप से मैनेज भी कर सकते हो।
Phonepe sbi credit cards rewards: कौन-कौन से बेनिफिट मिलेंगे?
चलो पहले हम PURPLE वेरिएंट की बात करते हैं। इसका एनुअल चार्ज ₹499 है लेकिन आपको शुरुआत में ही ₹500 का PhonePe गिफ्ट वाउचर मिल जाता हैं। मतलब बराबरी हो गई। इस कार्ड से अगर आप PhonePe ऐप या उनकी पिनकोड डिलीवरी सर्विस से कुछ खरीदते हो, तो हर ₹100 पर ₹3 का रिवार्ड मिलेगा। बाकी ऑनलाइन खर्च पर 2% और नॉर्मल खर्च पर 1% का रिवॉर्ड मिलेगा।
अब इसके SELECT BLACK की बात करें तो इसका एनुअल चार्ज थोड़ा ज्यादा है जो की ₹1499, लेकिन रिवॉर्ड भी तगड़े हैं। इस कार्ड से आप PhonePe पर कुछ भी खरीदते हो, तो हर ₹100 पर ₹10 का रिवार्ड मिलेगा! बाकी ऑनलाइन खर्च पर 5% और रेगुलर खर्च पर 1% रिवार्ड मिलेगा। ऊपर से ₹5 लाख खर्च करने पर ₹5,000 का ट्रैवल वाउचर भी फ्री में मिलेगा।
Lounge Access और Fuel Waiver भी
SELECT BLACK वाले यूज़र्स को हर साल 4 बार फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलेगा और हर क्वार्टर में एक बार। साथ ही साथ इंटरनेशनल ट्रैवल करने वालों के लिए Priority Pass भी मिलेगा वो भी पहले दो साल फ्री में।
दोनों कार्ड में फ्यूल सरचार्ज वेवर भी मिलेगा PURPLE कार्ड में हर महीने ₹100 तक और SELECT BLACK में ₹250 तक का सरचार्ज वेवर मिलेगा।
Annual Fee माफ भी हो सकती है
अगर आप PURPLE कार्ड से सालभर में ₹1 लाख का खर्च कर लेते हो, तो अगली बार का एनुअल चार्ज माफ हो जाएगा। SELECT BLACK में ये लिमिट ₹3 लाख रखी गई है।
कार्ड कैसे मिलेगा?
इस कार्ड के लिए आप सीधे PhonePe ऐप से अप्लाई कर सकते हो। पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है और कुछ ही मिनटों में वर्चुअल कार्ड एक्टिव हो जाता है। अगर आपने RuPay वेरिएंट लिया है तो आप इसे UPI से भी जोड़ सकते हो। और कसी भी दुकान पर UPI पेमेंट कर सकते है।
क्या ये कार्ड आपके लिए है?
अब सवाल ये उठता है कि आपको ये कार्ड लेना चाहिए या नहीं। अगर आप PhonePe का इस्तेमाल ज्यादा करते हो, रोजमर्रा के खर्च UPI से करते हो और साल में ₹1-3 लाख के बीच खर्च होता है, तो PURPLE आपके लिए एकदम सही है।
लेकिन अगर आप ट्रैवलिंग करते हो, लाउंज एक्सेस और हाई रिवॉर्ड चाहते हो, और खर्च ₹3 लाख से ज्यादा होता है, तो फिर SELECT BLACK का कोई मुकाबला नहीं।
आखरी निष्कर्ष
आपको बता दे की PhonePe और SBI Card की ये जो नई पार्टनरशिप हुई है। वो सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड की बात नहीं है, ये एक डिजिटल लाइफस्टाइल अपग्रेड करने का तरीका है। खासकर उन लोगों के लिए जो अब कैश से ज्यादा UPI और ऐप से पेमेंट करते हैं। तो अगर आप भी ऐसे यूज़र हो जो हर महीने अच्छा-खासा खर्च करते हो और रिवार्ड्स का फुल फायदा लेना चाहते हो। तो इन दोनों में से कोई एक कार्ड आपके लिए ज़रूर फायदे का सौदा हो सकता है।
ये भी पढ़े-
तत्काल टिकट के नाम पर व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर हो रही IRCTC ID की खुली बिक्री